हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डंगा धंसने से भुंतर-मणिकर्ण सड़क वाहनों के लिए बंद, जान जोखिम में डालकर पैदल सफर कर रहे लोग - Manikarna Gurudwara Sahib

भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर्यटकों व बडे़ वाहनों की आवाजाही के लिए थम गया है. मणिकर्ण गुरुद्वारा साहिब और राम मंदिर को जाने वाले श्रद्धालु मणिकर्ण नहीं जा पा रहे हैं. में घाटी के लोग जान जोखिम में डालकर सड़क को आर पार कर रहे हैं.

भुंतर मणिकर्ण मार्ग वाहनों के लिए बंद

By

Published : Aug 19, 2019, 11:54 PM IST

कूल्लु: जिले के सरसाड़ी के पास भुंतर-मणिकर्ण मार्ग का डंगा धंस गया है, जिससे मार्ग पर बडे़ वाहनों की आवाजाही थम गई है और छोटे वाहनों की आवाजाही पर भी खतरा बना हुआ है. डंगा धंसने से यहां वाहनों की आवाजाही बंद होने से लोग पैदल सफर तय कर रहे हैं.

मणिकर्ण गुरुद्वारा साहिब और राम मंदिर को जाने वाले श्रद्धालु मणिकर्ण नहीं जा पा रहे हैं. हालांकि स्थानिय लोग पैदल सफर कर अपने स्थान पर पहुंच रहे हैं, लेकिन सैलानियों और श्रद्धालुओं की आवाजाही पूरी तरह से थम गई है.
भारी बारिश से जहां भूस्खलन का दौर जारी है, वहीं नदी नाले भी उफान पर है. घाटी के सरसाड़ी में भी सड़क का डंगा धंस गया और बड़े वाहनों के लिए मार्ग बंद हो गया है. ऐसे में घाटी के लोग जान जोखिम में डालकर सड़क के आर पार जा रहे हैं. मार्ग बंद होने से मणिकर्ण की तरफ सैकड़ों पर्यटकों सहित बड़े वाहन, बसें और सेब से लदे ट्रक भी फंसे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: सांसद रामस्वरूप शर्मा ने किया बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मार्ग बंद होने से घाटी के लोग सहित पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यदि यह डंगा पूरी तरह से बैठ जाता है तो मार्ग छोटे-बड़े वाहनों के लिए कई दिनों तक बंद हो सकता था. फिलहाल छोटे वाहन जान जोखिम में डालकर आर पार का सफर तय कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details