हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देखें वीडियो: सांगला के खरोगला नाले में आई बाढ़, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

नाले का जलस्तर खतरे का अंदेशा दे रही है इसलिए सांगला तहसील के लोगों से व पर्यटकों से जब तक खरोगला नाले का जलस्तर कम होने तक सफर न करने की अपील की है.

By

Published : Jul 22, 2019, 9:45 PM IST

kinnaur, flood, Sangla Kharkala, drain

किन्नौर: जिला किन्नौर के सांगला के समीप खरोगला नाला में अचानक आए बाढ़ के कारण सांगला के समीप बटसेरी, रकच्छम, छितकुल को जाने वाले पुल पर भी खतरा मंडरा रहा है. एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने बताया कि सांगला के खरोगला नाला में दिन को अचानक आये बाढ़ के कारण नाले का जलस्तर बढ़ गया है और उस इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसलिए मौके पर पुलिस को वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए मौके पर रखा गया है.

सांगला के खरोगला नाले में आई बाढ़

नाले का जलस्तर खतरे का अंदेशा दे रही है इसलिए उन्होंने सांगला तहसील के लोगों से व पर्यटकों से जब तक खरोगला नाले का जलस्तर कम होने तक सफर न करने की अपील की है.

सांगला के खरोगला नाले में आई बाढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details