हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में 305 टीम रख रही शादी समारोह पर नजर, लोगों को किया जा रहा जागरूक - कुल्लू कोविड न्यूज

कुल्लू में कोरोना को मात देने की तैयारियां की गई हैं. खंड स्तर पर 305 मॉनिटरिंग टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें पंचायत स्तर पर काम करेंगी. नई गाइडलाइंस के तहत मात्र 50 लोगों के शादी समारोह में शामिल होने और बोटी के कोरोना टेस्ट करवाने अनिवार्य है. ऐसे में खंड विकास अधिकारी ने स्वयं करीब 10 शादियों का औचक निरीक्षण भी किया.

शादी समारोह
शादी समारोह

By

Published : Dec 8, 2020, 10:25 AM IST

कुल्लू:विकास खंड कुल्लू में कोरोना को मात देने की तैयारियां की गई हैं. खंड स्तर पर 305 मॉनिटरिंग टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें पंचायत स्तर पर काम करेंगी. टीम प्रत्येक पंचायत में जाकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए बरती जा रही एहतियात की जांच करेंगी. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान के तहत काम भी करेंगी. कुल्लू में विवाह समारोहों का दौर जारी है.

लोगों को किया जा रहा जागरूक

नई गाइडलाइंस के तहत मात्र 50 लोगों के शादी समारोह में शामिल होने और खाना बनाने वाले बोटी का कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है. ऐसे में खंड विकास अधिकारी ने खुद करीब 10 शादियों का औचक निरीक्षण भी किया. गौरतलब है कि कुल्लू में कोरोना पॉजिटिव मामलों में रोजाना इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए खंड स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

पंचायत प्रतिनिधियों को जारी आदेश

ग्रामीण क्षेत्रों में नियमों का पालन करवाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को आदेश जारी किए गए हैं. इसमें पंचायत प्रतिनिधि सुनिश्चित करेंगे कि उनकी पंचायत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्या इंतजाम किए जा सकते हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की लगातार जानकारी जुटाने में भी प्रतिनिधि काम करेंगे.

मॉनिटरिंग टीमों का किया गठन

खंड की दुर्गम पंचायतों और जरूरतमंद लोगों को मास्क और सेनिटाइजर भी मुहैया करवाए जा रहे हैं. खंड विकास अधिकारी जयवंती ठाकुर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए मॉनिटरिंग टीमों का गठन किया है. ये टीमें कुल्लू खंड में हो रहीं शादियों और अन्य आयोजनों पर नजर रखेंगी. उन्होंने कहा कि आयोजनों में नियमों का पालन करना जरूरी है.

पढ़ें:कोरोना की निगरानी के लिए कई टीमें गठित, सार्वजनिक समारोहों में न हों 50 से अधिक लोग: DC

ABOUT THE AUTHOR

...view details