किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले पांच दिन तक मौसम सुहावना रहा. पांच दिन खिली धूप के बीच लोगों ने घरों से बाहर निकलकर धूप का आनंद लेने के साथ रोजमर्रा के काम भी करते नजर आए.
कुछ दिन मौसम साफ रहने के बाद सोमवार को एक बार फिर से आसमान में काले बादल छाने लगे हैं और पहाड़ियों पर बर्फबारी भी शुरू हुई है. वहीं, मौसम के मिजाज को देखते हुए अब निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी के आसार दिख रहे हैं. इस कारण अब एक बार फिर से बर्फबारी से लोगों के काम प्रभावित हो सकते हैं. इसके अलावा बिजली, पानी व सड़कें बंद होने की समस्या एकबार फिर से पैदा हो सकती है. साथ ही लोगों को घरों में दुबक कर बैठने पर मजबूर होना पड़ सकता है.