हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर के सांगला में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत 3 अन्य गंभीर घायल

By

Published : Dec 15, 2020, 11:48 AM IST

किन्नौर जिला के सांगला-बटसेरी संपर्क मार्ग पर सोमवार रात करीब नौ बजे एक बोलेरो कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

accident in Sangla Kinnaur, सांगला में एक्सीडेंट
accident in Sangla Kinnaur

किन्नौर: जिला के सांगला-बटसेरी संपर्क मार्ग पर सोमवार रात करीब नौ बजे एक बोलेरो कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक बोलेरो कैंपर एचपी-06ए-9465 बटेसरी से रामपुर की ओर जा रही थी. इस गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे. रात के अंधेरे में गाड़ी सांगला संपर्क मार्ग के पास खाई में गिर गई, हादसे में चालक और एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों की पहचान गाड़ी चालक गोपाल सिंह, पुत्र केसरू राम निवासी डोबी तहसील रामपुर जिला शिमला और 25 वर्षीय रणवीर पुत्र सुध राम निवासी बटसेरी जिला किन्नौर के रूप में हुई है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

घायलों के नाम

घायलों में 21 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी बटसेरी जिला किन्नौर, 29 वर्षीय सुंदर कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी बटसेरी जिला किन्नौर व 33 वर्षीय काहन सिंह पुत्र कुम्भ दास निवासी बाड़ा तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है.

घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय रामपुर के लिए रेफर किया गया है, जबकि 2 मृतक व्यक्तियों के शवों को किन्नौर पुलिस द्वारा सांगला में रखा गया है. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

हादसे के कारणों का पता कर रही पुलिस

इस संदर्भ में एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से फौरी राहत दी जा रही है और शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और मामला दर्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details