किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कृषि विभाग की ओर से जिलाभर में भारत सरकार की मृदा स्वास्थ्य योजना के तहत मृदा स्वास्थ्य कार्ड आवंटित किए गए हैं. इस योजना के तहत कई ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी की जांच भी की गयी है.
कृषि विभाग अधिकारी किन्नौर सोमराज नेगी बतातें हैं कि किन्नौर में अब तक किसानों को भारत सरकार की मृदा स्वास्थ्य योजना के तहत 22,500 कार्ड आवंटित किये जा चुके हैं.
नेगी ने कहा कि इस योजना के तहत किसानों के खेतों की मिट्टी की मुफ्त जांच की जाती है. इससे किसानों को पता चलता है कि उनके खेतों में कौन से पोषक तत्वों की कमी है. इसके साथ ही किसानों को अच्छे खाद और पानी के बारे में भी जानकारी दी जाती है. इससे किसानों की फसल अच्छी होती है.