किन्नौर : जनजातीय जिला किन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा में बर्फबारी के बाद वाहनों की आवजाही करीब 18 दिनों से प्रभावित है, जिसके चलते सैकड़ों स्थानीय लोगों को रोजाना रिकांगपिओ से कल्पा की ओर पैदल चलकर जाना पड़ रहा है. जमी बर्फ में पैदल मार्गों पर फिसलन का खतरा भी बना हुआ है.
कल्पा में बर्फबारी के बाद फिसल रहे वाहनों के टायर, PWD ने सड़कों पर शुरू किया मिट्टी डालना
किन्नौर जिला के ग्रामीण इलाकों में अब तक बहाल नहीं हो पाई सड़कें. रिकांगपिओ- कल्पा सड़क पर फिसलन रोकने के लिए विभाग ने शुरू किया मिट्टी डालने का काम. पढ़ें पूरी खबर.
बता दें कि कल्पा की सड़कों पर भारी बर्फबारी के बाद पीडब्ल्यूडी की मशीनों ने ऊपरी बर्फ तो हटा दी थी, लेकिन अभी सड़कों पर कुछ बर्फ जमी है जिस पर वाहनों के टायर फिसल रहे हैं. परिवहन निगम व निजी बसों की आवजाही पिछले 22 दिनों से प्रभावित हुई है. ऐसे में अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपने मजदूरों को सड़कों पर बर्फ के ऊपरी परत पर मिट्टी फैलाने के निर्देश दिए हैं.
जिला में भारी बर्फबारी के चलते अब तक करीब 75 सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हैं. वहीं कई इलाकों में बिजली गुल है तो कहीं पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. अब तक किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की बहाली नहीं होने से सैकड़ों लोग अपने काम से रिकांगपिओ तक पैदल भी सफर कर रहे हैं.