हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Oct 1, 2019, 10:16 AM IST

ETV Bharat / state

किन्नौर के स्पिलो में NH-5 पर दरका पहाड़, घाटी में फंसे ITBP के जवान और सैलानी

जनजातीय जिला किन्नौर के स्पिलो के पास भूस्खलन के कारण एनएच पांच अवरुद्ध हुआ है. जिसके चलते सेकड़ो यात्रियों के साथ आईटीबीपी के जवान जो बॉर्डर की ओर जा रहे थे वे भी फसे हुए है.

road block in spillow kinnaur

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के स्पिलो के पास मंगलवार सुबह करीब 7 बजकर 40 मिनट पर स्पिलो में भूस्खलन हुआ जिसकी वजह से एनएच-5 पूरी तरह से बंद हो गया है. पहाड़ी का सारा मलबा सड़क पर आ गिरा है जिससे यहां वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है.

जानकारी के अनुसार स्पिलो के पास एनएच-5 पर अचानक से पहाड़ी दरक गई और मलबा गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया. जिस वजह से कंपकपाती ठंड में यात्रियों के साथ-साथ बॉर्डर की ओर जा रहे आईटीबीपी के जवान भी फंस चुके हैं.

वीडियो.

बता दें कि मौके पर बीआरओ की तरफ से कोई मशने नहीं आई हैं और पहाड़ी से भूस्खलन जारी है जिसके चलते पहाड़ी से मलबे के साथ छोटे-छोटे पत्थर भी गिर रहे हैं. दूसरी ओर इस जगह पर बार बार भूस्खलन होने से सेब के सीजन को भी काफी प्रभाव पड़ रहा है जिससे बागवानों को नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details