हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौरः क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को कायाकल्प में प्रदेश में मिला पहला स्थान

जनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को अपनी सुविधाओं व अपने कायाकल्प के लिए केंद्र सरकार ने प्रथम स्थान पर आने के लिए सम्मानित किया गया है. इस वर्ष प्रदेश से 51 चिकित्सालयों ने केंद्र सरकार के कायाकल्प सम्मान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय को साफ सफाई, चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, मरीजों की देखरेख इत्यादि को लेकर सम्मानित किया गया है

regional-hospital-reckong-peo-got-a-first-place-in-a-state
फोटो

By

Published : Apr 13, 2021, 7:43 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को अपनी सुविधाओं व अपने कायाकल्प के लिए केंद्र सरकार ने प्रथम स्थान पर आने के लिए सम्मानित किया गया है. वर्ष 2016 में भी क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को अपने कायाकल्प के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश में प्रथम स्थान पर आने के लिए सम्मानित किया गया था. इसी तरह एक बार फिर वर्ष 2020 में भी प्रदेश स्तर पर एक बार फिर से कायाकल्प के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है.

क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को कायाकल्प के लिए 2 बार किया गया सम्मानित

सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला का क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को कायाकल्प के लिए प्रदेश स्तर पर सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कायाकल्प के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को अब तक 2 बार सम्मानित किया जा चुका है.

वीडियो.

इस वर्ष प्रदेश से 51 चिकित्सालयों ने केंद्र सरकार के कायाकल्प सम्मान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय को साफ सफाई, चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, मरीजों की देखरेख इत्यादि को लेकर सम्मानित किया गया है जो प्रदेश व जिला के लिए सम्मान की बात है.

ऐसे में पूरे प्रदेश व जिला किन्नौर के स्वास्थ्य विभाग व आमजनमानस में खुशी की लहर है और क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में कायाकल्प को देखने व जानने के लिए बाहरी राज्यों व जिलों के लोग भी आते रहते है और बाहरी जिलों से भी इस चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों से अपनी जांच के लिए आते है.

ये भी पढ़ें:मोहित चौहान की सुरीली आवाज के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू

ABOUT THE AUTHOR

...view details