किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को अपनी सुविधाओं व अपने कायाकल्प के लिए केंद्र सरकार ने प्रथम स्थान पर आने के लिए सम्मानित किया गया है. वर्ष 2016 में भी क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को अपने कायाकल्प के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश में प्रथम स्थान पर आने के लिए सम्मानित किया गया था. इसी तरह एक बार फिर वर्ष 2020 में भी प्रदेश स्तर पर एक बार फिर से कायाकल्प के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है.
क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को कायाकल्प के लिए 2 बार किया गया सम्मानित
सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला का क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को कायाकल्प के लिए प्रदेश स्तर पर सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कायाकल्प के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को अब तक 2 बार सम्मानित किया जा चुका है.