हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के सांगला में सिंचाई जल का पहला ट्रायल सफल, किसानों-बागवानों में खुशी की लहर - problem of irrigation water

आईपीएच विभाग किन्नौर ने सांगला में सिंचाई जल का पहला ट्रायल किया. इसके शुरू होने से सांगला के बागवानों व किसानों में भी खुशी की लहर है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 14, 2019, 6:36 PM IST

किन्नौर: आईपीएच विभाग किन्नौर ने सांगला में सिंचाई जल का पहला ट्रायल किया. आईपीएच विभाग किन्नौर द्वारा ये ट्रायल सांगला से करीब छह किलोमीटर दूर गांगारंग नामक नाले से किया गया. इस योजना के शुरू होने से सांगला के बागवानों व किसानों में भी खुशी की लहर है.

गौरतलब है कि आईपीएच विभाग किन्नौर द्वारा सिंचाई जल को मोटी पाइपों द्वारा सांगला गांव तक लाने की योजना बनाई थी, जो अब करीब तीन वर्ष बाद सफल हुई है. बता दें कि मंगलवार को ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों के समक्ष इस सिंचाई जल का पहला ट्रायल हुआ.

वीडियो

ये भी पढ़ें-सुजानपुर में 11वीं कक्षा का छात्र घर से गायब, तलाश में जुटी पुलिस

जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला में बीते कई वर्षों से सिंचाई जल की सबसे बड़ी समस्या चल रही थी. जिसके चलते सांगला गांव के सैकड़ों लोगों की फसलें भी सूख जाती थी, लेकिन अब विभाग की इस योजना से सांगला में इस समस्या से निजात मिली है.

बता दें कि गांगारंग के इस सिंचाई जल व्यवस्था से जहां खेतो की सिंचाई में सहयोग मिलेगा. वहीं, ग्रामीणों के चरागाह व पशुओं को भी इस जल से प्यास बुझाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-पहाड़ी से गिरने से 59 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर मौत, प्रशासन ने दी 10 हजार की फौरी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details