किन्नौर: आईपीएच विभाग किन्नौर ने सांगला में सिंचाई जल का पहला ट्रायल किया. आईपीएच विभाग किन्नौर द्वारा ये ट्रायल सांगला से करीब छह किलोमीटर दूर गांगारंग नामक नाले से किया गया. इस योजना के शुरू होने से सांगला के बागवानों व किसानों में भी खुशी की लहर है.
गौरतलब है कि आईपीएच विभाग किन्नौर द्वारा सिंचाई जल को मोटी पाइपों द्वारा सांगला गांव तक लाने की योजना बनाई थी, जो अब करीब तीन वर्ष बाद सफल हुई है. बता दें कि मंगलवार को ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों के समक्ष इस सिंचाई जल का पहला ट्रायल हुआ.
ये भी पढ़ें-सुजानपुर में 11वीं कक्षा का छात्र घर से गायब, तलाश में जुटी पुलिस