किन्नौर:जिला किन्नौर के डीसी हेमराज बैरवा ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि किन्नौर के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का कोविड वैक्सीनेशन का कार्य मौके पर रजिस्ट्रेशन के माध्यम से शुरू किया जाएगा. जिसके निर्देश भी सरकार द्वारा जिला प्रशासन को दिए हैं.
डीसी किन्नौर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए कोविडकाल में कोविड वैक्सीनेशन के लिए अब राहत दे दी है. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर के लोगों को अब कोविड का टीका लगाने के लिए मोबाइल से घर बैठकर रजिस्ट्रेशन करने से राहत मिलेगी, क्योंकि सरकार द्वारा अब हर वर्ग के लोगों को कोविड टीकाकरण स्थल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर तुरंत टीका लगाया जाएगा. जिससे लोगों को अब मोबाइल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का झंझट भी खत्म होगा.