कांगड़ाः सपड़ी व सुरानी के जंगल मे सरकारी भूमि में अवैध कटान के मामले में ज्वालाजी पुलिस ने 3 ओर आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी तहसील देहरा के घियोरी गांव से संबंध रखते है. पुलिस 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी आरोपियों की पहचान सन्नी कपूर पुत्र वलबंत सिंह, राकेश कुमार पुत्र सुभाष चंद और अवतार चंद उर्फ अंकु पुत्र प्यार चंद के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. बता दें कि सरकारी भूमि में खैर कटान मामले में पुलिस ने बीते रोज भी होशियारपुर में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस छानबीन में सामने आया है कि अवैध खैर कटान के मामले में ये एक बहुत बड़ा गिरोह है और इस मामले में ओर भी कई गिरफ्तारियां हो सकती है.
जानकारी के अनुसार ये गिरोह लंबे अरसे से अवैध कटान के मामले में सक्रिय रहा है जो हर बार पुलिस को चकमा देता रहा है, ऐसे में पुलिस इस मामले को लेकर पूरी छानबीन करने के बाद ही आगामी कारवाई अमल में ला रही है.
क्या है मामला
बता दें कि ये मामला बीते 2 माह पहले 19 अप्रैल 2019 का है, जब ज्वालाजी के साथ लगते सपड़ी व सुरानी के जंगल मे सरकारी भूमि पर खैर के 15 पेड़ों का अवैध कटान हुआ था. इस मामले को लेकर वन विभाग द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिसके चलते पुलिस द्वारा ये कार्यवाई अमल में लाई गई है.