हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिट एंड रन का शिकार हुआ युवक, 2 दिन बाद पीजीआई में तोड़ा दम, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

जिला किन्नौर में बीते दिनों हुए हिट एंड रन केस में युवक की मौत के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने टापरी बाजार में चक्का जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

By

Published : Sep 12, 2019, 2:46 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के टापरी उपतहसील के जीरो पॉइंट नामक स्थान पर बीते सात सितम्बर को एक स्विफ्ट कार ने मोड़ पर खड़े युवक को टक्कर मारी, जिसके बाद कार चालक अपनी स्विफ्ट कार से पीड़ित को करीब सौ मीटर आगे घसीटते हुए अपने साथ ले गया. युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को टापरी बाजार में चक्का जाम कर दिया.


बता दें कि कार की रफ्तार कफी तेज थी. पीड़ित दर्द से चिल्लाता रहा, लेकिन कार चालक ने उसकी चीखों को अनदेखा कर अपनी कार को वापस मोड़कर बिलखते युवक को तड़पता हुआ छोड़ टापरी की तरफ भाग खड़ा हुआ. युवक का दो दिनों तक पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चलता रहा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

वीडियो


पीड़ित युवक के परिवार व ग्रामीणों ने युवक को इंसाफ न मिलने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर पूरे टापरी बाजार में चक्का जाम कर दिया. ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर मृत के लिए इंसाफ मांग रहे हैं.


एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि आरोपी ने खुद सरेंडर किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details