किन्नौर: जिला के एकमात्र जवाहर नवोदय स्कूल रिकांगपिओ के प्रिंसिपल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवोदय स्कूल प्रबंधन ने 2020-21 के छात्रों के एडमिशन की तिथि रखी हुई थी.
29 दिसंबर तक छात्र ले सकेंगे एडमिशन
किन्नौर: जिला के एकमात्र जवाहर नवोदय स्कूल रिकांगपिओ के प्रिंसिपल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवोदय स्कूल प्रबंधन ने 2020-21 के छात्रों के एडमिशन की तिथि रखी हुई थी.
29 दिसंबर तक छात्र ले सकेंगे एडमिशन
अब इस एडमिशन की तिथि को बढ़ाकर 29 दिसम्बर 2020 कर दिया गया है ताकि सभी छात्र-छात्राओं को नए एडमिशन करने में कोई दिक्कतें न हों और अतरिक्त समय मे अधिक छात्र छात्राएं एडमिशन ले सकें. पहले एडमिशन लेने की तिथि 15 दिसंबर रखी गई थी.
अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में करीब 660 नवोदय स्कूल हैं, जिसमे सभी आवासीय पाठशालाएं चलती हैं. इसी तरह रिकांगपिओ नवोदय विद्यालय में भी आवासीय विद्यालय चल रहा है. नवोदय उच्च प्रबंधन ने छात्रों के एडमिशन के लिए कोविड के मद्देनजर व ऑनलाइन एडमिशन प्रकिया में यदि किसी भी छात्र छात्राओं ने अपने फॉर्म गलत भरे हों तो उन सभी को दोबारा से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर 31 दिसम्बर तक नवोदय प्रबंधन ने अपने एडमिशन के साथ अपने भरे गए फॉर्म की त्रुटियों को ठीक करने का अवसर दिया गया है.
इसके लिए नवोदय की साइट पर जाकर प्रकिया को देखना होगा साथ ही नई एडमिशन की तारीख 29 दिसम्बर की गई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 5वीं से पास होने वाले छात्रों का एक टेस्ट होता है, जिसके बाद चयन प्रक्रिया शुरू होगी.