किन्नौर: प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण जगह-जगह तबाही का दौर जारी है. वहीं, जिला किन्नौर के रिब्बा नाले में बाढ़ आने से एनएच पांच पूरी तरह बाधित हो गया है. नाले में बाढ़ के कारण एनएच पांच के दोनों तरफ फंसे सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण लगातार लहासा व बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं.
नाले के पास रहने वाले लोगों के सेब के बगीचे तबाह हो गए हैं और पशुओं को रखने के लिए पशुशालाओं को भी काफी क्षति पहुंची है. जिसे ग्रामीणों ने बाढ़ के बाद खाली करवा दिया है. वहीं, दूसरी ओर रिब्बा गांव को जोड़ने वाले पुल पर भी खतरा बना हुआ है.