हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर का पुरबनी झूला में चट्टानें गिरने से NH-5 फिर बंद, यात्री फंसे - latest news Kinnaur

किन्नौर के कल्पा तहसील में पुरबनी झूला इस महीने तीसरी बार फिर चट्टानों के गिरने से प्रभावित हो गया. प्रशासन एनएच-5 को बहाल करने की कोशिश कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि काम किया जा रहा है, लेकिन चट्टानों के गिरने से परेशानी हो रही है.

Purani swing of Kinnaur again affected
काजा मार्ग पर यात्री फंसे

By

Published : Jan 18, 2020, 2:02 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिले के कल्पा तहसील में पुरबनी झूला पहाड़ी से गिर रही चट्टानों के कारण एनएच-5 एक बार फिर बंद हो गया है. जानकारी के मुताबिक चट्टानों के पहाड़ियों से गिरने के कारण पुरबनी झूला मार्ग कई बार प्रभावित हो चुका है. अब चट्टानें गिरने से काजा की ओर जाने वाले यात्री मार्ग में फंसे हैं.

सड़क की बहाली के लिए मजदूरों समेत मशीने पहुंच गई हैं, लेकिन चट्टानों के गिरने से काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुरबनी झूला इस महीने तीन बार बाधित हुआ है. जिसमे एक बार ग्लेशियर व दो बार चट्टानों के गिरने से सड़क पूरी तरह बंद रही.

आज एक बार फिर से एनएच-पांच बाधित होने से यात्रियों समेत स्थानीय लोगों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस बारे में बीआरओ ओसी-68 डीके राघव ने बताया कि पुरबनी झूले पर पहाड़ों से चट्टान गिर रही हैं. ऐसे में सड़क पर काम करना मुश्किल हो रहा है. चट्टानों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.जल्द एनएच को बहाल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details