किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के सब्जी मुहल्ला इलाके में शरारती तत्वों ने दर्जनों कारों के शीशे तोड़ (kinnaur miscreants break car mirror) दिए हैं. इस घटना के बाद लोगों को काफी गुस्सा है. स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस इस घटना की जांच (kinnaur Police investigation) कर रही है.
जानकारी के मुताबिक जब लोग रात के समय अपने घरों से निकले तो देखा कि उनकी कारों के शीशे टूटे हुए हैं. सब्जी मोहल्ला क्षेत्र के स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना 3 दिसंबर की रात करीब 11 बजे से लेकर 1 बजे के बीच में शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि इन दिनों रिकांगपिओ में काफी ठंड पढ़ रही है. साथ ही घटना स्थल के आसपास स्ट्रीट लाइट खराब रहने की वजह से अंधेरा रहता है. जिसका फायदा उठाकर वाहनों के शीशे तोड़े गए हैं.