हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने JSW परियोजना के अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार, जानें वजह

किन्नौर जिले में आज बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में लोकल एरिया डवलेपमेंट की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने JSW जलविद्युत परियोजना के अधिकारियों को फटकार लगाई और उन्हें नियमों के तहत काम करने के निर्देश दिए.

Horticulture Minister Jagat Negi on JSW Project
बागवानी मंत्री ने JSW परियोजना के अधिकारियों को लगाई फटकार

By

Published : Apr 13, 2023, 5:41 PM IST

बागवानी मंत्री ने JSW परियोजना के अधिकारियों को लगाई फटकार

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांग पिओ में आज लोकल एरिया डेवलपमेंट यानि (LADF) की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने की. बैठक में मुख्य रूप से जिला के जलविद्युत परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान जलविद्युत परियोजना प्रभावित पंचायतों के विकास कार्यों पर चर्चा की गई. जिसमें परियोजना प्रबंधन के मुख्य अधिकारियों से जगत सिंह नेगी ने विकास कार्यों में प्रयोग हुए बजट का लेखा जोखा भी मांगा.

वहीं, इस दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बैठक में जलविद्युत परियोजना प्रबंधन के अधिकारियों की जमकर खिंचाई की. बैठक में खासकर JSW जलविद्युत परियोजना द्वारा लंबे समय से लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड में प्रभावित पंचायतों को धनराशि नहीं देने पर फटकार लगाई है. वहीं, ज़िला के भावा वैली के समीप JSW द्वारा जलविद्युत परियोजना द्वारा बिजली उत्पादन के कार्यों के अलावा गलत तरीके से सेब के बगीचे तैयार करने, भावा वैली के प्राकृतिक जलस्त्रोत के प्रयोग करने व सोलर पैनल के तहत बिजली उत्पादन करने पर भावा वैली के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने जगत सिंह नेगी को मौके पर शिकायत दी. इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने JSW जलविद्युत परियोजना के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई और जिला अधिकारियों को JSW के द्वारा गलत तरीके से प्रयोग किए जा रहे भूमि व अन्य संसाधनों को वापिस लेने के निर्देश दिए हैं.

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बैठक में जिला में निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजनाओं व धन उगाई कर रहे सभी जलविद्युत परियोजनाओं को नियमों के तहत काम करने की सलाह दी है. परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए इसलिए समय रहते लोकल एरिया डवलेपमेंट फंड में धनराशि जमा करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जिला में JSW जलविद्युत परियोजना सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है जिसका काम पानी से बिजली तैयार करना है, लेकिन परियोजना द्वारा भूमि पर सेब बगीचे व अन्य संसाधनों का नियमों के विरुद्ध जाकर इस्तेमाल करने पर जगत सिंह नेगी ने JSW परियोजना को जमकर फटकार लगाई है.

ये भी पढे़ं:Kinnaur: अपने गृह स्थल कल्पा पहुंचे बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, स्थानीय देवी-देवताओं के समक्ष किया किन्नौरी नृत्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details