किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांग पिओ में आज लोकल एरिया डेवलपमेंट यानि (LADF) की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने की. बैठक में मुख्य रूप से जिला के जलविद्युत परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान जलविद्युत परियोजना प्रभावित पंचायतों के विकास कार्यों पर चर्चा की गई. जिसमें परियोजना प्रबंधन के मुख्य अधिकारियों से जगत सिंह नेगी ने विकास कार्यों में प्रयोग हुए बजट का लेखा जोखा भी मांगा.
वहीं, इस दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बैठक में जलविद्युत परियोजना प्रबंधन के अधिकारियों की जमकर खिंचाई की. बैठक में खासकर JSW जलविद्युत परियोजना द्वारा लंबे समय से लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड में प्रभावित पंचायतों को धनराशि नहीं देने पर फटकार लगाई है. वहीं, ज़िला के भावा वैली के समीप JSW द्वारा जलविद्युत परियोजना द्वारा बिजली उत्पादन के कार्यों के अलावा गलत तरीके से सेब के बगीचे तैयार करने, भावा वैली के प्राकृतिक जलस्त्रोत के प्रयोग करने व सोलर पैनल के तहत बिजली उत्पादन करने पर भावा वैली के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने जगत सिंह नेगी को मौके पर शिकायत दी. इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने JSW जलविद्युत परियोजना के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई और जिला अधिकारियों को JSW के द्वारा गलत तरीके से प्रयोग किए जा रहे भूमि व अन्य संसाधनों को वापिस लेने के निर्देश दिए हैं.