हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी ने डाला वोट, तबीयत ठीक ना होने के कारण घर से ही किया मतदान - himachal pradesh election 2022

Shyam Saran Negi casts his vote: देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने 12 नवंबर के बजाय आज फॉर्म 12D के माध्यम से वैलेट पेपर से ही अपने मत का प्रयोग घर पर किया है. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन रिटर्निंग अधिकारी शशांक गुप्ता व अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और देश के प्रथम मतदाता का इस सभी प्रक्रिया के दौरान रेड कारपेट पर भव्य स्वागत भी किया गया.

Shyam Saran Negi casts his vote
देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी ने डाला वोट

By

Published : Nov 2, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 6:40 PM IST

किन्नौर:देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी का बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उनके कान में दर्द रहता है और आंखों की रोशनी भी कम हुई है. 105 साल के श्याम सरन नेगी को चलने में भी दिक्कत हो रही है. लेकिन चुनाव में वोटिंग को लेकर उनका जज्बा बरकरार है. बुधवार को मास्टर श्याम सरन नेगी ने फॉर्म 12 D के माध्यम से घर से ही मतदान किया. ये पहली बार है जब वो किसी चुनाव में पोलिंग बूथ पर नहीं जा पाए. प्रशासन की ओर से उनके मतदान के लिए कल्पा गांव में ही बंदोबस्त किया गया था. हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान होना है लेकिन श्याम सरने नेगी ने 12 D फॉर्म के जरिये 10 दिन पहले ही वोट डाल दिया है. (Shyam Saran Negi casts his vote) (independent indias first voter) (Himachal Election 2022)

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन रिटर्निंग अधिकारी शशांक गुप्ता व अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. देश के पहले मतदाता होने के कारण हर बार पोलिंग बूथ पर उनका रेड कार्पेट पर स्वागत होता है. इस बार नेगी भले पोलिंग बूथ ना जा पाए लेकिन प्रशासन की ओर से उनके घर पर ही ये बंदोबस्त किए गए थे. रेड कार्पेट बिछाकर और वाद्य यंत्रों की लोकधुनों पर उनका स्वागत किया गया. और फिर घर पर ही देश के प्रथम मतदाता का इस सभी प्रक्रिया के दौरान रेड कारपेट पर भव्य स्वागत भी किया गया. साल 1951 में पहली बार वोट डालने वाले श्याम सरन नेगी ने अब तक हर चुनाव में वोट दिया है और ये पहला मौका है जब वो घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी के मतदान की प्रक्रिया के दौरान उनकी पोती ने उनका साथ दिया है और इस विधानसभा चुनावों के मतदान प्रक्रिया को पूरा किया है.

देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी ने डाला वोट

देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने कहा कि देश मे अंग्रेजों व राजाओं के राज से आजादी मिली और आज लोकतंत्र के इस महापर्व मे हर व्यक्ति को देश के विकास करने वाले व्यक्ति को चुनने की आजादी दी है और आज मैंने भी अपने मत का प्रयोग स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण घर से ही वोट किया है और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है.

देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी ने डाला वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए उन्हें घर पर ही मतदान करने के लिए प्रशासन उनके घर द्वार पर फॉर्म नंबर 12D पर मत का प्रयोग करवाया गया है. ऐसे में देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने अपने मत की प्रक्रिया के दौरान अपना उत्साह भी दिखाया है. स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण श्याम सरन नेगी ने घर से ही वोट डाला है.

क्या है 12 डी फॉर्म- 12 डी फॉर्म के जरिये 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग घर बैठे ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. ये एक वैकल्पिक सुविधा है, यानी अगर 80 साल से अधिक की उम्र के बुजुर्ग या दिव्यांग भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करना चाहते हैं तो वो ऐसा कर सकते हैं. 12डी फॉर्म भरने के बाद बैलेट पेपर से वोट डाल सकेंगे और चुनाव आयोग को इसकी व्यवस्था मतदाता के घर पर ही करानी होगी. 12डी फॉर्म भरकर वोटिंग पहले से तय समय पर होती है और इसके बाद आप पोलिंग बूथ पर वोट नहीं डाल सकते.

ये भी पढे़ं-देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी : बड़ी दिलचस्प है एक मास्टर के लोकतंत्र का हीरो बनने की कहानी

Last Updated : Nov 2, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details