किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर पुलिस अब कोरोना वॉरियर के साथ-साथ कोरोना कैरियर बन चुकी है. बीते दिनों तीन पुलिस जवान जो भावागनगर में तैनात कर्मी कांगड़ा से किन्नौर आए थे. इन पुलिसकर्मियों का भावानगर पुलिस थाने के अंदर लगभग सभी के संपर्क हुआ था. जिसके बाद 45 लोगों के टेस्ट लिए गए थे और उनमें से एक और पुलिस जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
अब इन पुलिस जवानों में से एक जवान को पुलिस अधिकारियों की ओर से रिकांगपिओ के सरकारी कार्यालयों, सीजीएम कोर्ट भेजा गया था और यह जवान रिकांगपिओ बाजार भी घूमने की सूचना है. जिसके चलते अब बाजार में भय का माहौल बना हुआ है.
डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि पिछले दिनों पुलिस जवानों के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और उनमें से एक जवान की ट्रैवल हिस्ट्री रिकांगपिओ के विभिन्न कार्यालयों की भी रही है. जिसमें डीसी कार्यालय, बीडीओ कार्यालय, सीजीएम कोर्ट मौजूद हैं.