हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्यों नहीं की जा रही है मनोहर हत्याकांड की NIA जांच: गोविंद ठाकुर

मनोहर लाल हत्याकांड मामले में बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही है. पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आसमाजिक तत्वों को कांग्रेस सरकार सरंक्षण दे रही है. उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए पूछा कि मनोहर हत्याकांड की जांच एनआईए से क्यों नही कराई जा रही.

Govind Thakur Attacked sukhu govt
मनोहर हत्याकांड मामले में बीजेपी का प्रदर्शन

By

Published : Jun 17, 2023, 9:23 PM IST

गोविंद ठाकुर,पूर्व मंत्री

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए मनोहर लाल हत्याकांड मामले में जिला कुल्लू भाजपा के द्वारा ढालपुर में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सरकार को घेरते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों चंबा जिला में जो मनोहर लाल की हत्या हुई है वह निंदनीय है. प्रदेश में असामाजिक तत्वों को भी कांग्रेस की सरकार संरक्षण दे रही है. अगर सरकार सच में बेहतर कानून व्यवस्था चाहती है तो इस हत्याकांड की एनआईए जांच करवाने से क्यों घबरा रही है.

राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन:दरअसल, चंबा मर्डर केस को लेकर भाजपा ने ढालपुर में प्रदर्शन किया. वही डीसी कार्यालय के बाहर भी कांग्रेस सरकार पर असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया. इस दौरान डीसी के माध्यम से राज्यपाल को भी ज्ञापन भेजा गया और मांग रखी गई कि इस पूरे मामले की सही तरीके से जांच की जानी चाहिए. वही पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि उक्त हत्याकांड में जो परिवार शामिल है. जब पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी. तो उस परिवार के खिलाफ संदेहास्पद मामले सामने आए हैं. परिवार के बैंक खाते में करोड़ों रुपए जमा है. जबकि उन्होंने वन भूमि पर भी कब्जा किया हुआ है.

'6 माह में घटनाओं में हुई वृद्धि':गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार यह बयान दे रही है कि उन्होंने कारवाई पूरी कर ली है, जबकि इस मामले में दूसरा पहलू यह भी है कि कही इस परिवार के किसी आतंकी संगठन के साथ कोई मेलजोल तो नहीं है. अगर कांग्रेस सरकार सही तरीके से काम कर रही है तो उन्हें इस मामले की जांच एनआईए को सौंपनी चाहिए. ताकि उक्त परिवार के आतंकी संगठन के साथ होने के बारे में भी सही तरीके से पुष्टि हो सके. कांग्रेस सरकार प्रदेश में सुशासन तो नहीं दे पाई बल्कि 6 माह में इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हुई है.

पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि अभी तक कांग्रेस सरकार का कोई भी प्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचा है. जबकि वह परिवार काफी गरीब है. अब सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवार के लिए जल्द से जल्द राहत राशि का भी प्रावधान करे. वही प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अलावा जहां-जहां भी कांग्रेस की सरकार रही है. वहां पर आसामाजिक तत्वों को सरकार के द्वारा सरंक्षण प्रदान किया जाता है. जो लोकतंत्र के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. कांग्रेस सरकार को प्रदेश में शांति व्यवस्था को बहाल करने की दिशा में काम करना चाहिए और पीड़ित परिवार के साथ मिलकर भी उन्हें जल्द से जल्द राहत देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:Chamba Manohar Hatyakand: मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- देश का यह पहला केस, जिसमें आरोपी सलाखों के पीछे और विपक्ष कर रहा प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details