रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर की सांगला तहसील के बटसेरी गांव में एक बुजुर्ग का शव मिला है. मृतक शम्बू (88) बीते कल से लापता था.
किन्नौर के सांगला में मिला लापता बुजुर्ग का शव, पुलिस ने कब्जे में ली डेड बॉडी - sangla
जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग की शनिवार से पुलिस व होमगार्ड की टीम तलाश कर रही थी.
जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग की शनिवार से पुलिस व होमगार्ड की टीम तलाश कर रही थी. रविवार को लापता बुजुर्ग का शव कुप्पा के समीप जेएसडब्ल्यू परियोजना के बांध में मिला. जेएसडब्ल्यू प्रबंधन, पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने शव को बांध से निकाला.
एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने बताया कि पिछले कल मृतक व्यक्ति के लापता होने की सूचना पर पुलिस व होमगार्ड की टीम को व्यक्ति को खोजने के आदेश मिले थे. मृतक बटसेरी गांव का निवासी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा.