किन्नौर:जिला किन्नौर के टापरी समीप छोलटू पुल के नीचे आज सुबह एक शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस को बरामद हुआ है. जिसकी जानकारी एसपी किन्नौर विवेक चेहल ने दी है. एसपी किन्नौर विवेक चेहल ने बताया कि थाना टापरी से सुबह एक सुचना मिली थी कि एक व्यक्ति छोलटू पुल के निचे नदी के किनारे पड़ा हुआ है. सुचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. (Dead body found in kinnaur near Choltu Bridge)
पुंनग का रहने वाला था मृतक- मामले को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति पुंनग गांव का रहने वाला है. मृतक की पहचान किन्नौर के गांव पुंनग डाकघर टापरी तहसील निचार के हिरा सिंह के पुत्र जयराज के रूप में हुई है. मृतक जयराज की उम्र 28 बताई जा रही है. (Dead body found under Choltu Bridge)