धर्मशाला: अब लाला लाजपतराय जिला मुक्त सुधार गृह धर्मशाला में बन्द महिला कैदी भी आत्मनिर्भर बनेंगी. जेल में बंद महिला कैदी सिलाई-कढ़ाई करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करेंगी. इसके लिए जेल प्रशासन ने एक सकारात्मक पहल की है.
जेल में बंद महिला कैदी भी बनेंगी आत्म-निर्भर, सिलाई-कढ़ाई का दिया जाएगा प्रशिक्षण
जेल प्रशासन धर्मशाला ने मेहर चंद महाजन विद्यावती ट्रस्ट के माध्यम से महिलाओं को तीन सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई हैं. इन मशीनों से महिलाएं मास्क तैयार कर बाजार में बेचेंगी. महिला कैदियों को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देने के लए एक सिलाई अध्यापिका को भी नियुक्त किया जाएगा. सिलाई अध्यापिका महिला कैदियों को कपड़े सिलने और मास्क तैयार की ट्रेनिंग देंगी.
जेल प्रशासन धर्मशाला
जेल प्रशासन धर्मशाला ने मेहर चंद महाजन विद्यावती ट्रस्ट के माध्यम से महिलाओं को तीन सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई हैं. इन मशीनों से महिलाएं मास्क तैयार कर बाजार में बेचेंगी. महिला कैदियों को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देने के लए एक सिलाई अध्यापिका को भी नियुक्त किया जाएगा. सिलाई अध्यापिका महिला कैदियों को कपड़े सिलने और मास्क तैयार की ट्रेनिंग देंगी.
Last Updated : Sep 11, 2020, 4:24 PM IST