हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जेल में बंद महिला कैदी भी बनेंगी आत्म-निर्भर, सिलाई-कढ़ाई का दिया जाएगा प्रशिक्षण

जेल प्रशासन धर्मशाला ने मेहर चंद महाजन विद्यावती ट्रस्ट के माध्यम से महिलाओं को तीन सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई हैं. इन मशीनों से महिलाएं मास्क तैयार कर बाजार में बेचेंगी. महिला कैदियों को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देने के लए एक सिलाई अध्यापिका को भी नियुक्त किया जाएगा. सिलाई अध्यापिका महिला कैदियों को कपड़े सिलने और मास्क तैयार की ट्रेनिंग देंगी.

धर्मशाला जेल की महिला कैदी
जेल प्रशासन धर्मशाला

By

Published : Sep 11, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 4:24 PM IST

धर्मशाला: अब लाला लाजपतराय जिला मुक्त सुधार गृह धर्मशाला में बन्द महिला कैदी भी आत्मनिर्भर बनेंगी. जेल में बंद महिला कैदी सिलाई-कढ़ाई करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करेंगी. इसके लिए जेल प्रशासन ने एक सकारात्मक पहल की है.

जेल प्रशासन धर्मशाला ने मेहर चंद महाजन विद्यावती ट्रस्ट के माध्यम से महिलाओं को तीन सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई हैं. इन मशीनों से महिलाएं मास्क तैयार कर बाजार में बेचेंगी. महिला कैदियों को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देने के लए एक सिलाई अध्यापिका को भी नियुक्त किया जाएगा. सिलाई अध्यापिका महिला कैदियों को कपड़े सिलने और मास्क तैयार की ट्रेनिंग देंगी.

वीडियो
वही मेहर चंद महाजन विद्यावती ट्रस्ट के प्रधान विवेक महाजन ने कहां की महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ट्रस्ट की ओर से सिलाई मशीनें दी गई हैं, ताकि महिला कैदी जेल में रहते हुए महिला वस्त्र तैयार कर उन्हें बाजार में बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें. वहीं, लाला लाजपत राय जिला मुक्त सुधार गृह धर्मशाला के उप अधीक्षक विकास भटनागर ने कहा कि आज जिला मुक्त सुधार गृह धर्मशाला में मेहर चंद महाजन विद्यावती ट्रस्ट के माध्यम से महिला कैदियों के लिए तीन मशीनें भेंट की गई हैं. इन सिलाई मशीनों के माध्यम से कैदी मास्क और महिला वस्त्र तैयार करेंगी इसके बाद इसे बाजार में बेचा जाएगा. इससे अर्जित की गई आय से महिला कैदी अपना और परिवार का पालन पोषण कर सकेंगी.
Last Updated : Sep 11, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details