ज्वालामुखी:जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी अस्पताल में पेयजल संकट गहरा गया है. अव्यवस्था का आलम ये है कि पीने के पानी से लेकर शौचालय तक में पानी नहीं की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में यहां मरीजों के साथ आए हुए तीमारदारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मामले की सूचना मिलने के बाद मां ज्वाला जन कल्याण सभा के सदस्यों ने भी ज्वालामुखी अस्पताल का दौरा किया. वहां पर खंड चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चौधरी, चिकित्सकों, कर्मचारियों सहित यहां आए हुए मरीजों से अस्पताल की अव्यवस्था के विषय में चर्चा की. मां ज्वाला जन कल्याण सभा के सदस्यों ने अस्पताल में पानी की आपूर्ति के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था भी की.
जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से मुलाकात
सभा के अध्यक्ष राकेश कुमार बंटा और महासचिव वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि अस्पताल में पानी की समस्या को लेकर वह ज्वालामुखी जल शक्ति विभाग के अधिकारी से भी मिले और उनको भी अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा.