हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'प्रदेश में भाजपा सरकार होने का नहीं पड़ेगा फर्क, भारी बहुमत से जीतेंगे कांग्रेस के चारों उम्मीदवार'

इस अवसर पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कांगड़ा की सीट सहित अन्य सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने अनेकों चुनाव लड़े हैं और लड़वाये हैं और उन्हें चुनावों का तजुर्बा है.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह

By

Published : Apr 29, 2019, 7:36 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 7:45 PM IST

धर्मशालाः कांग्रेस के प्रत्यशी पवन काजल ने आज धर्मशाला में अपना नामांकन पत्र भरा. नामांकन पत्र भरने के बाद कांग्रेस ने धर्मशाला स्थित दाड़ी में परिवर्तन रैली का आयोजन किया. पवन काजल के नामांकन में उनके साथ पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व अन्य नेता मौजूद रहे.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह

इस अवसर पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कांगड़ा की सीट सहित अन्य सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अनेकों चुनाव लड़े हैं और लड़वाये हैं और उन्हें चुनावों का तजुर्बा है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के चारों उम्मीदवार छाये हुए हैं.

वीरभद्र सिंह ने कहा कि जरूरी नहीं कि जो दल सत्ता में हो उसी की जीत है. उन्होंने कहा कि जो सत्ता में होते हैं वो हार जाते हैं और जो सत्ता में नहीं होते वो जीत जाते हैं.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह

उन्होंने कहा कि वो हमेशा सबके साथ विनम्रता के साथ पेश आते है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उनका ध्यान कांग्रेस प्रत्यशियों की तरफ होता है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि किसी भय ओर खोफ से हटकर अपनी पार्टी के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव जाति पात और धर्म से ऊपर उठकर होते हैं.

Last Updated : Apr 29, 2019, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details