हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सत्ती के बचाव में उतरे स्वास्थ्य मंत्री, कहा- प्रदेशाध्यक्ष ने सिर्फ एक व्यक्ति की भावना को किया व्यक्त

सतपाल सिंह सत्ती के बयान को लेकर विपिन सिंह परमार ने कहा कि आज कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो मुद्दे नहीं हैं उन्हें भी वो मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार

By

Published : Apr 16, 2019, 7:46 PM IST

धर्मशालाः लोकसभा चुनाव में मतदान से ठीक पहले दोनों ही दलों ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता करके कहा कि भाजपा चुनाव प्रचार में कांग्रेस से कहीं आगे है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की 5 साल की उपलब्धियां और प्रदेश सरकार का एक साल के कार्यकाल का कामकाज हम जनता के बीच लेकर जा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार

सतपाल सिंह सत्ती के बयान को लेकर विपिन सिंह परमार ने कहा कि आज कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जो मुद्दे नहीं हैं उन्हें भी वो मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो बोल रहे है वो उचित नहीं है.

उन्होंने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया में एक व्यक्ति द्वारा उसकी भावना को सुनाया है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के उदगार को पढ़कर सुना दिया तो कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दामन के अंदर झांक कर देखे कि वो क्या बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती के बयान को कट कॉपी पेस्ट किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार

विपिन परमार ने कहा कि 26 अप्रैल को कांगड़ा-चंबा लोकसभा प्रत्याशी किशन कपूर अपना नामांकन दर्ज करवाएंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर और पूर्व सीएम शांता कुमार मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि दाड़ी मैदान में रैली का आयोजन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details