हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीर सिंह ने मां को अकेले कंधे पर उठाकर पहुंचाया था श्मशान, वीडियो के जरिए लोगों को दिया ये संदेश

कांगड़ा की भंगवार पंचायत के वीर सिंह ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह लोगों से कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने की अपील कर रहे हैं. यह वीर सिंह वही बेटा है जिसने अपनी कोरोना संक्रमित मृत मां को अकेले कंधे पर उठाकर शमशान पहुंचाया और उनका अंतिम संस्कार किया.

Photo
फोटो

By

Published : May 15, 2021, 8:36 PM IST

Updated : May 16, 2021, 10:33 AM IST

कांगड़ा:रानीताल के भंगवार पंचायत में एक बेटे ने अपनी मृत मां को अकेले कंधा दिया था. कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाली यह महिला भंगवार पंचायत की पूर्व उपप्रधान थीं. कोरोना संक्रमित होने के चलते उनके पार्थिव देह को कंधा देने के लिए कोई आगे नहीं आया. मजबूरी में बेटे वीर सिंह ने अपनी मृत मां को अकेले कंधे पर उठाकर शमशान घाट तक पहुंचाया और उनका अंतिम संस्कार किया. अब वीर सिंह ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने लोगों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों से सही व्यवहार करने की अपील की है.

कोरोना संक्रमित व्यक्ति से अच्छा व्यवहार करने की अपील

अपने साथ हुई इस घटना को देखते हुए वीर सिंह ने ईटीवी भारत के साथ एक वीडियो सांझा की है जिसमें उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके घर वाले उसके साथ सही बर्ताव करें. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना संक्रमित मरीज के परिजन उनके साथ अच्छा व्यवहार करते हैं तो उनका यही अच्छा व्यवहार उस मरीज के लिए इस बीमारी से लड़ने के लिए सबसे अच्छी दवा के रूप में काम करेगी.

वीडियो.

मुश्किल की घड़ी में अपनों का साथ दवा की तरह करता है काम

वीर सिंह ने बताया कि इस दौरान मरीज एक ओर बीमारी से लड़ रहा होता है, ऐसे में अगर उसके परिवार वाले उसका सहयोग करेंगे तो वह जल्दी स्वस्थ हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ प्रेम भावना के साथ रहना चाहिए जिससे कोरोना संक्रमित मरीज अपने आप को अकेला महसूस नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि जो भी कोरोना संक्रमित मरीज हैं, चाहे वह लोगों के घरों में हो या उनके गांव में, उन मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उन्हें इस चीज का एहसास दिलाएं कि उनके साथ इस मुश्किल घड़ी में उनका पूरा परिवार उनके साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें:कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक! एक महीने की मासूम बच्ची की मौत

Last Updated : May 16, 2021, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details