हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा ट्रक, चालक की गलती से हुआ हादसा - kangra news

ज्वालामुखी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा. इस हादसे से दुकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है.

uncontrolled truck rammed into the shop
ज्वालामुखी में अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा ट्रक

By

Published : May 14, 2020, 5:05 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा. इस हादसे से दुकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि ये हादसा चालक की गलती के कारण पेश आया है, हालांकि ट्रक मालिक ने इस हादसे को लेकर ट्रक ड्राइवर की गलती मानी है.

ट्रक मालिक ने दुकानदार को आश्वाशन दिया कि वह उसके पूरे नुकसान की भरपाई करेगा, जिसके चलते ट्रक मालिक व दुकानदार में आपसी सहमति के चलते ये मामला थाने में दर्ज नही हुआ है. जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब पेश आया.

वीडियो.

सब्जी से भरा ट्रक पुराना बस स्टैंड से नादौन की तरफ निकलने ही वाला था कि अचानक अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा. स्थानीय लोगों के अनुसार लोहे के एंगल से ट्रक टकराने के बाद दुकान में जा घुसा. गनीमत रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

वहीं, नजदीकी चौकी के पुलिस कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए. हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए वाहनों का जमाबड़ा भी लग गया, हालांकि बाद में दोनों की आपसी सहमति के बाद ट्रक को सड़क से हटा दिया गया और यातायात सुचारू रूप से चल पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details