कांगड़ाः प्रदेश के जिला में देहरा के पास एक सड़क हादसे में मां बेटे की मौत हो गई जबकि एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मां और बेटा स्कूटी पर सुनहेत की तरफ जा रहे थे, तभी सामने से तेज गति से आ रहे टिप्पर ने स्कूटी को टक्कर मार दी.
हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
अनियंत्रित टिप्पर ने स्कूटी को मारी टक्कर वहीं अनियंत्रित ट्रक ने एक अन्य स्कूटी को भी चपेट में ले लिया. जिससे दंपति कांता देवी और करतार चन्द गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार देहरा की तरफ जा रहे थे. वह भी इसी टिप्पर की तेज गति का शिकार हो गए और दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें:करसोग में बारिश का कहर, देखते ही देखते ध्वस्त हो गया सतलुज नदी पर बना पुल
एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने हादसे पर दुख जताते हुए पचास हजार की फौरी राहत राशि परिवार को देने की बात कही है.