हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: प्रागपुर में राज्य स्तरीय लोहड़ी मेले की पहली संध्या पर जमकर थिरके केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

प्रागपुर में राज्य स्तरीय लोहड़ी मेले की पहली संध्या पर पहुंचे केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गानों पर जमकर थिरके. पहली संध्या के स्टार कलाकार बाबा हंसराज रघुवंशी ने अपने गानों से पूरा महौल शिवमय कर दिया. इसके अतिरिक्त ग्रामीण परिवेश से जुड़ीं स्थानीय महिलाओं के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया गया साथ ही महिलाओं के बीच रस्सा-कस्सी की सपर्धा भी कराई गई. प्रदेश भर से आए अन्य कलाकारों ने भी राज्य स्तरीय लोहड़ी मेला की पहली संध्या को यादगार बनाया.

State Level Lohri Fair in Pragpur, प्रागपुर का राज्य स्तरीय लोहड़ी मेला
नाचते हुए अनुराग ठाकुर.

By

Published : Jan 13, 2020, 10:28 PM IST

प्रागपुर:प्रागपुर में राज्य स्तरीय लोहड़ी मेले के शुभारंभ पर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोहड़ी आपसी भाईचारे और आपस में मिल जुल कर मनाने का त्यौहार है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत त्योहारों और उत्सवों का देश है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर अवसर को यह देश उत्सव और त्योहार के रूप में मनाता है और यही कारण है कि पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति सबसे जीवंत और भारतीय समाज सबसे समरस है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि धरोहर गांव प्रागपुर का राज्य स्तरीय लोहड़ी मेला हिमाचल की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक हैं.

वीडियो.

वहीं, अनुराग ठाकुर नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गानों पर जमकर थिरके. पहली संध्या के स्टार कलाकार बाबा हंसराज रघुवंशी ने अपने गानों से पूरा महौल शिवमय कर दिया. इसके अतिरिक्त ग्रामीण परिवेश से जुड़ीं स्थानीय महिलाओं के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया गया साथ ही महिलाओं के बीच रस्सा-कस्सी की सपर्धा भी कराई गई. प्रदेश भर से आए अन्य कलाकारों ने भी राज्य स्तरीय लोहड़ी मेला की पहली संध्या को यादगार बनाया.

ये भी पढ़ें- वन निगम उपाध्यक्ष के वायरल वीडियो पर बोले विक्रमादित्य सिंह, कहा- अंधभक्तों की नहीं कोई कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details