हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में रह रहे कश्मीरी लोगों को सता रहा डर, SP बोले- कानून हाथ में लेने पर होगी कार्रवाई

बहुत सी पंचायतों ने कश्मीरी लोगों का आना बंद कर दिया है और कई जगहों पर तो मार पीट के वीडियो भी सामने आ चुके हैं. वहीं, धर्मशाला में रहने वाले कश्मीरी लोगों ने अपनी सुरक्षा की भी मांग भी एसपी कांगड़ा से की है.

हिमाचल में रह रहे कश्मीरी लोगों को सता रहा डर

By

Published : Feb 19, 2019, 10:55 PM IST

धर्मशाला: जम्मू के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर कायराना हमले के बाद जहां पूरा देश आग बबूला हुआ पड़ा है. देश में हर तरफ शहादत का बदला लेने की मांग उठ रही है.
हमले के बाद से ही कश्मीरी लोगों का भी जमकर विरोध हो रहा है. बहुत सी पंचायतों ने कश्मीरी लोगों का आना बंद कर दिया है और कई जगहों पर तो मार पीट के वीडियो भी सामने आ चुके हैं. वहीं, धर्मशाला में रहने वाले कश्मीरी लोगों ने अपनी सुरक्षा की भी मांग भी एसपी कांगड़ा से की है.
धर्मशाला के मैक्लोडगंज में कश्मीरी लोग दुकानों और होटलों का कारोबार करते हैं और लोगों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था कि कश्मीरी लोगों को यहां से निकाल दिया जाए.

हिमाचल में रह रहे कश्मीरी लोगों को सता रहा डर
बता दें कि पिछले कल मैक्लोडगंज में लोगों ने रैली भी निकाली थी और कश्मीरी लोगों का जमकर विरोध किया था. वहीं जिस वजह से लोगों ने अपनी दुकानें ओर होटल बंद कर दिए हैं. अक्सर सर्दियों के समय में कश्मीरी लोग काम करने यहां आते हैं. लेकिन, पुलवामा हमले के बाद जिले में कश्मीरी लोगों की संख्या कम हुई है. कुछ लोग डर की वजह से निकल नहीं रहे है तो कुछ लोग वापस चले गए हैं.गौर रहे कि इससे पहले बद्दी की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी और नौणी विश्वविद्यालय में कशमीरी छात्रों द्वारा की गई हमले को लेकर टिप्पणी से भी बबाल पैदा हुआ था. पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लिया है. प्रदेश के कई जगहों में कश्मीरी निवासियों के विरोध में स्वर उठने लगे हैं. हमीरपुर जिले की एक पंचायत ने कश्मीरी के प्रवेश को रोकने के लिए प्रस्ताव पास किया है. एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि कश्मीर के रहने वाले लोगों ने सुरक्षा की मांग की है और यह लोग यहां पर कारोबार कर रहे हैं. एसपी ने कहा की सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया गया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर एक्स्ट्रा फोर्स भी तैनात की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कोई ऐसी घटना न घटे इस के लिए ऑफिसर लोगों के साथ बैठक भी करेंगे. वहीं लोगों द्वारा निकाली जा रही रैलियों को लेकर उन्होंने कहा कि शान्ति और परमिशन के साथ को भी रैली निकालता है तो वह उचित है. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले हर व्यक्ति पर करवाई की जाएगी.सोमवार को शिवसेना के ज्ञापन को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों से यही अपील है कि शान्ति बनाये रखें. उन्होंने कहा की कोई भी ऐसी एक्टिविटी न करे जिससे व्यवस्था को नुकसान पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details