हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्रावण अष्टमी नवरात्रों पर शक्तिपीठ ज्वालामुखी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, तीसरे दिन चढ़ा साढ़े 4 लाख का चढ़ावा

ज्वालामुखी शक्तिपीठ में चल रहे श्रावण अष्टमी नवरात्रों के चौथे दिन मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. रविवार को करीब 42 हजार भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर मां ज्वाला की अखंड ज्योति के दर्शन किये.

तीसरे दिन शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चढ़ा साढ़े 4 लाख का चढ़ावा.

By

Published : Aug 4, 2019, 6:26 PM IST

कांगड़ा: मंदिर में नवरात्रों के चौथे दिन एकाएक यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मंदिर अधिकारी बिशन दास ने बताया कि मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं. तीसरे नवरात्र के दिन भक्तों ने मां के खजाने में 4,40,209 रुपये की नकदी और 342 ग्राम चांदी और 250 इंग्लैंड पाउंड भेंट स्वरूप अर्पित किए.

तीसरे दिन शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चढ़ा साढ़े 4 लाख का चढ़ावा.

मंदिर न्यास सदस्य पुजारी मधुसूदन ने बताया कि आने वाले दिनों में नवरात्र में भीड़ बढ़ने की उम्मीद है और न्यास की तरफ से श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. वहीं, मंदिर में बढ़ी भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षा कर्मी मशक्कत करते नजर आए.

वीडियो.

श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दौरान में शहर में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है. शक्तिपीठ में खूब चहल-पहल नजर आ रही है. आगामी दिनों में यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. मंदिर न्यास की तरफ से यात्रियों को निशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details