हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला: लामा टेंपल में दलाईलामा की टीचिंग्स का आज दूसरा दिन, अनुयायियों का लगा तांता

ग्लोबल सिटी मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा टेंपल में दलाईलामा की टीचिंग्स का आज दूसरा दिन था. दलाईलामा की टीचिंग्स को लेकर उनके अनुयायियों में खुशी की लहर है. (tibetan spiritual leader Dalai Lama) (Dalai Lama)

Dalai Lama
दलाईलामा

By

Published : Nov 26, 2022, 6:05 PM IST

धर्मशाला:ग्लोबल सिटी मैक्लोडगंज स्थित दलाईलामा टेंपल में टीचिंग का आज दूसरा दिन था. दूसरे दिन भी देश विदेश से आये दलाईलामा के अनुयायियों में टीचिंग्स को लेकर बेहद उत्साह देखा गया. आज फ्रांस, रूस, यूक्रेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के अनुयायियों ने दलाईलामा की टीचिंग्स में हिस्सा लिया और बौद्ध धर्म समेत देश दुनिया और खुद के जीवन में आध्यात्मिकता का क्या अहम योगदान है ? उस बाबत भी जानकारी हासिल की. (Global City Mcleodganj)

फ्रांस से पहुंची एक अनुयायी ने कहा कि उन्हें बौद्ध धर्म को जानने का मौका मिला. दलाईलामा की टीचिंग्स उन्हें सिखाती हैं कि जिंदगी और दुनिया में आध्यातमिकता का क्या रोल है? उन्होंने कहा कि वो बेहद खुश है, वहीं रूस की नीली ने कहा कि वो दलाईलामा को देखने के लिये यहाँ आई हुई हैं और उन्हें देखकर बेहद खुश भी हैं, उन्हें यहां बहुत कुछ सीखने को मिला.

पढ़ें- मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की टीचिंग में अनुयायियों का लगा तांता

वहीं, तिब्बती धर्म गुरु दलाईलामा ने अपने अनुयायियों को बुद्ध की शिक्षा देते हुए कहा कि इंसान को अपने जीवन में सरल व्यक्तित्व रखना चाहिए और एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि इंसान को शांति प्रिय होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि वे जब भी भारत के बाहर शिक्षा के लिए अपनी यात्रा को जाते हैं, तो वहां पर भी अपने अनुयायियों से शांति प्रिय रहने आह्वान करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details