धर्मशाला: हिमाचल में बारिश का कहर लागातार जारी है. भारी बारिश की वजह से अब तक प्रदेश में करोड़ों का नुकसान हो चुका है वहीं, कई जानें भी जा चुकी है. भारी बारिश की वजह से नदी-नाले-खड्डें उफान पर हैं. भारी बारिश कारण कांगड़ा में स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं.
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है. भारी बारिश को देखते हुए जिला कांगड़ा डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने भारी बारिश को देखते हुए तमाम शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का एलान किया है.
बता दें कि शुक्रवार रात से जारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने दोबारा शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी हुई है. कांगड़ा में भी सभी खड्डें और नाले उफान पर हैं. वहीं, पालमपुर में बादल फटने की भी सूचना है.