धर्मशाला: मोरछ-गढ़गूंह सड़क के निर्माण पर 2 करोड़ 95 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं. जिसका कार्य प्रगति पर है. यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के धारकंडी की रूलेहड़ पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत दी.
लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में 40 हजार अतिरिक्त लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी. जिस पर 60 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ महिलाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई योजना स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना शुरू की जाएगी. जिसके तहत 65 से 69 वर्ष तक की आयु की सभी पात्र वरिष्ठ महिलाओं को बिना आय सीमा के एक हजार रूपए प्रमिमाह की दर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी. जिस पर 55 करोड़ रुपए व्यय होंगे.
संपर्क मार्ग के लिए समुचित धनराशि की व्यवस्था
न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बताया कि रूलेहड़ पंचायत में खेल मैदान व मुख्य सड़क से मंदिर तक संपर्क मार्ग के लिए समुचित धनराशि की व्यवस्था कर दी जाएगी. मंत्री ने रूलेहड़ में आयोजित भंडारे में भी शिरकत की. इस अवसर पर बीडीसी सदस्य अश्विनी कुमार ने मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों का स्वागत किया तथा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को मंत्री के समक्ष रखा.
मंत्री को शाल देकर किया सम्मानित