हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़ा भंगाल में फंसे भेड़पालक का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मौसम बन रहा बाधा - rescue operation in bada bangal

बड़ा भंगाल में घायल भेड़पालक के रेस्क्यू के लिए गुरूवार को फिर चॉपर भेजने का निर्णय लिया गया है. खराब मौसम के कारण बुधवार को रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो पाया था.

बड़ा भंगाल

By

Published : Aug 8, 2019, 9:56 AM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में घायल भेड़पालक के रेस्क्यू के लिए बुधवार को भेजा गया चॉपर खराब मौसम के कारण लैंड नहीं हो पाया. खराब मौसम के कारण चॉपर लैंड नहीं हो पाया. हालांकि, जिला प्रशासन ने गुरूवार को फिर चॉपर भेजने का निर्णय लिया है.

बता दें कि 5 अगस्त को चंबा जिला के होली-बड़ा भंगाल पैदल मार्ग से बड़ा भंगाल जाते समय रास्ते में भेड़ पालक चतरू राम (60) भूस्खलन की चपेट में आने से घायल हो गया. वहां मौजूद राहगीरों ने इस बाबत बड़ा भंगाल के ग्रामीणों को सूचित किया. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल भेड़ पालक की मदद करने के प्रयास शुरू कर दिए.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में भुट्टिको उत्पाद की धूम, डीसी ऋचा वर्मा ने बांधे तारीफ के पुल

वहीं, ग्रामीणों ने सैटेलाइट फोन के माध्यम से बैजनाथ प्रशासन को भेड़पालक के घायल होने की सूचना दी. जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देशों पर बुधवार को चॉपर ने बड़ा भंगाल के लिए उड़ान भरी, लेकिन वहां मौसम खराब होने के कारण चॉपर लैंड नहीं हो पाया. फिलहाल, घायल की मदद करने के लिए जिला प्रशासन की कोशिश लगातार जारी है.

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि घायल भेड़पालक को लाने के लिए चॉपर भेजा गया था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण लैंडिंग नहीं हो पाई. अब एक टीम का गठन किया गया है. अगर मौसम खराब रहा तो जिला चंबा के होली से होते हुए डॉक्टर समेत ये टीम भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें-ब्यास नदी में गिरी कार, 2 युवक बीच नदी में फंसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details