पालमपुर:राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने एसडीएम धर्मेश रामोत्रा को 51 हजार रुपये का चेक भेंट किया. उन्होंने यह राशि कोविड-19 संक्रमण में राहत कार्यों के लिए भेंट की. सांसद ने यह राशि ने पीपीई किट, ऑक्सीमीटर इत्यादि उपकरण खरीदने के लिए भेंट की है.
कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए मदद
इंदु गोस्वामी ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की नियमित जांच के लिए ऑक्सीमीटर और कोविड वार्ड इत्यादि में सेवा देने वाले लोगों के लिए पीपीई किट, मास्क इत्यादि उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस संकट काल में हमारा प्रशासन सराहनीय कार्य कर रहा है. भविष्य में भी वो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग देती रहेंगी.
लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से कोविड नियमों की कढ़ाई से अनुपालना करने पर ही बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि बिना काम लोग अपने घरों से ना निकलें, हमेशा मास्क का उपयोग करें, हाथों को सैनिटाइजर एवं साबुन से साफ करते रहें.
एसडीएम ने जताया आभार
एसडीएम धर्मेश रमोत्रा ने इंदु गोस्वामी का 51 हजार देने के लिये आभार प्रकट किया और कहा कि सांसद का मार्गदर्शन और सहयोग हर समय प्रशासन को प्राप्त होता रहता है. इससे पहले भी उन्होंने कोविड संक्रमितों को भोजन, गरीब लोगों के लिए राशन, सैनिटाइजर मास्क, ग्लव्स इत्यादि भेंट किए थे. उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में हमेशा प्रशासन को उनका सहयोग प्राप्त होता रहता है.
यह भी पढ़ें :-कोविड-19 अस्पताल में संक्रमितों से ज्यादा तीमारदारों की फौज, खुद घटा बढ़ा रहे ऑक्सीजन का लेवल