हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नूरपुर में हादसों को कम करने के लिए गौरक्षकों की पहल, 70 गौवंश के गले में बांधे रेडियम कॉलर

नूरपुर में बेसहारा गौरक्षकों ने गनोह से फतेहपुर तक के सड़कमार्ग के बीच 70 गौवंश  के गले में रेडियम कॉलर बांधे, ताकि इनके कारण होने वाले हादसों को कम किया जा सके.

Radium collar tied in neck in destitute animals in nurpur
बेसहारा पशुओं में बांधे रेडियम कॉलर नूरपुर

By

Published : Jan 13, 2020, 8:17 AM IST

नूरपुर:आए दिन सड़कों पर बेसहारा गौवंश के कारण के कई हादसे देखने को मिलते है. इन हादसों का शिकार गौवंश और कई बार गौवंश को बचाने के लिए वाहन चालक हो जाते हैं. इसी के चलते जिला कांगड़ा के नूरपुर में गौरक्षकों ने गनोह से फतेहपुर तक के सड़कमार्ग के बीच 70 गौवंश के गले में रेडियम कॉलर बांधे, ताकि इन हादसों को कम किया जा सके.

इन रिफ्लेक्टर की वजह से वाहन चालक को दो सौ मीटर दूर से ही सड़कपर बैठी या सड़क पार करती गायें नजर आ जाती है, जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाता है. इससे पहले गौरक्षकों ने कंडवाल से लेकर जौंटा तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी गायों के गले में रेडियम कॉलर बांधे गये थे, जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले.

वीडियो रिपोर्ट

गौरक्षक दल के जिला प्रधान अर्पण चावला ने कहा कि सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर गौरक्षक दल ने कण्डवाल से लेकर जौंटा तक कई गायों के गले में रिफ्लेक्टर बांधे थे. इसके बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिले थे. इससे दुर्घटनाएं न के बराबर हो गईं. उसी से प्रेरित होकर जसर फतेहपुर सड़कमार्ग पर 70 गौवंश के गले में रिफ्लेक्टर बांधे गए हैं.

गौरक्षक दल के जिला प्रधान अर्पण चावला ने आम जनता से गौवंश को सड़कों पर न छोड़ने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: पालमपुर में राज्य स्तरीय होली महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details