नूरपुर:आए दिन सड़कों पर बेसहारा गौवंश के कारण के कई हादसे देखने को मिलते है. इन हादसों का शिकार गौवंश और कई बार गौवंश को बचाने के लिए वाहन चालक हो जाते हैं. इसी के चलते जिला कांगड़ा के नूरपुर में गौरक्षकों ने गनोह से फतेहपुर तक के सड़कमार्ग के बीच 70 गौवंश के गले में रेडियम कॉलर बांधे, ताकि इन हादसों को कम किया जा सके.
इन रिफ्लेक्टर की वजह से वाहन चालक को दो सौ मीटर दूर से ही सड़कपर बैठी या सड़क पार करती गायें नजर आ जाती है, जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाता है. इससे पहले गौरक्षकों ने कंडवाल से लेकर जौंटा तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी गायों के गले में रेडियम कॉलर बांधे गये थे, जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले.