धर्मशाला: जिला कांगड़ा के निजी बस ऑपरेटर और निगम बसों के अधिकारियों के साथ बुधवार को जिला कांगड़ा आरटीओ ने बैठक ली. वहीं बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं इस बैठक में निगम और निजी बस ऑपरेटरों द्वारा उठाया जाने वाले तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई है. वहीं आरटीओ कांगड़ा डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि जॉइंट टाइम टेबल मीटिंग जो होती थी वह काफी सालों से नहीं हो पाई थी. वहीं उन्होंने कहा की इस वजह से नई बसों के टाइम टेबल में चलाने में काफी समस्या आ रही थी. उन्होंने कहा कि इस विषय को काफी सही तरीके से सुलझा लिया है.
निजी और निगम बस ऑपरेटर की आरटीओ कांगड़ा के साथ बैठक, इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
कांगड़ा के निजी बस ऑपरेटर और निगम बसों के अधिकारियों के साथ बुधवार को जिला कांगड़ा आरटीओ ने बैठक ली.
बैठक लेते आरटीओ कांगड़ा
आरटीओ कांगड़ा ने कहा कि जिला कांगड़ा को 6 भागो में बंटा गया है और इसमें 6 कमेटियां बनाई गई हैं. उन्होंने कहा कि इसमें आरएम ,डीएम और निजी बस ऑपरेटर के दो-दो सदस्य शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कमेटियां जितने भी रुट चल रहे हैं उनकी जानकारी एकत्रित करेगी. उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल तक इसकी रिपोर्ट आरटीओ आफिस में दी जाएगी और उसके बाद फैसला लिया जाएगा.