हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 4:06 PM IST

ETV Bharat / state

धर्मशाला के पुलिस मैदान में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित की जाएगी पुलिस स्पोर्ट्स मीट, पूरे हिमाचल के Police जवान लेंगे भाग

धर्मशाला के पुलिस मैदान में 28 से 30 नवंबर तक पुलिस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि इस स्पोर्ट्स मीट में पूरे हिमाचल के पुलिस के जवान भाग लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Police Sports Meet Dharamshala
धर्मशाला के सिटी एएसपी हितेश लखनपाल

धर्मशाला:जिला कांगड़ा के धर्मशाला में 28 से 30 नवंबर तक पुलिस मैदान में पुलिस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर जिला कांगड़ा पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारियों को अमलीजामा भी पहनाना शुरू कर दिया है. धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जगहों से पुलिस कर्मी भाग लेंगे.

वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए धर्मशाला के सिटी एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस हर साल की तरह इस वर्ष भी पुलिस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन धर्मशाला के पुलिस मैदान में अयोजित करने जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले कुछ सालों में इस पुलिस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन नहीं किया गया था, लेकिन इस साल जिला कांगड़ा पुलिस इस पुलिस स्पोर्ट्स मीट का अयोजन करने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता को लेकर जिला कांगड़ा पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. लखपनाल ने बताया इस खेल प्रतियोगिता में पूरे हिमाचाल प्रदेश के पुलिस जवान भाग लेंगे.

उन्होंने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों को चार यूनिट में बांट दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता के दौरान वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, लौंग टेनिस आदि के खेल पुलिस कर्मियों द्वारा खेले जाएंगे. लखनपाल ने कहा कि इस पुलिस स्पोर्ट्स मीट में जो टीम विजेता रहती हैं व टीम आगे जाकर ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स मीट में भाग लेती हैं. उन्होंने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता को करवाने के लिए आज धर्मशाला के पुलिस मैदान में जेसीबी को भी काम पर लगाया गया, ताकि इस खेल प्रतियोगिता से पहले पुलिस मैदान को समतल किया जा सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जगहों से धर्मशाला में पहुंचने वाले पुलिस कर्मियों के रहने व खाने पीने के भी उचित व्यवस्था कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में हैंड ग्रेनेड फटने से हिमाचल के बीएसएफ जवान की मौत, अगले महीने गृह प्रवेश के लिए आने वाले थे घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details