इंदौरा:कोरोना का लॉकडाउन में अवैध कारोबार करने वालों के हौंसले काफी बुलंद हैं और वो अपने कार्यों को करने में जरा सा भी गुरेज नहीं कर रहे और दिन रात अवैध कामों को करने में लगे हैं, लेकिन हिमाचल पुलिस भी अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से निभा रही है.
ठाकुर द्वारा चौकी में तैनात सहायक निरीक्षक रूप सिंह, हेडकांस्टेबल विपिन शर्मा, एचएचसी जोगिंदर सिंह एवं कांस्टेबल दिनेश कुमार की टीम ने गगवाल में अवैध कच्ची शराब (लाहन) करोबारियों के गुप्त ठिकानों पर छापा मार कर लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब लाहन को बहा दिया.
पुलिस टीम कच्ची शराब (लाहन) को नष्ट करती हुई इन शराब तस्करों ने जमीन को खोद कर प्लास्टिक की टंकी एवं प्लास्टिक के लिफाफों में कच्ची शराब को छुपा कर रखा था जिसे पुलिस टीम ठाकुर द्वारा ने नष्ट कर दिया. सहायक निरीक्षक रूप सिंह ने बताया कि उनको खबर मिली थी कि उक्त स्थान पर कच्ची शराब पड़ी है तो उन्होंने वहां जाकर जब चैकिंग की तो कच्ची शराब मिली. जिसे उन्होंने वहीं उसे नष्ट कर दिया.
पुलिस टीम कच्ची शराब (लाहन) को नष्ट करती हुई सहायक निरीक्षक रूप सिंह ने कहा कि अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की नजर 24 घंटे है जो अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट में मरीजों का खास ख्याल रखेगा IGMC, डॉ. पठानिया ने सांझा किया प्लान