कांगड़ा: कोरोना वायरस के चलते प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, कोरोना को प्रकोप को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इसी के चलते बहुत से लोग अपने घर नहीं पहुंच सके हैं. वे कहीं दूसरे स्थानों पर फंसे हुए हैं.
इंदौरा उपमंडल के अंतर्गत अटाहडा ग्राम पंचायत के पुल के पास भी बुधवार को कश्मीरी मजदूरों के लगभग 12 लोग पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान पकड़े गए. जब इन लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वह अपने घर जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं.
कश्मीरी मजदूरों ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण उन्होंने पैदल ही अपने घर को जाने का मन बनाया है. सभी एक जुट होकर पैदल ही अपने घरों को जाने के लिए निकले थे. गंगथ पुलिस की ओर से उन्हें पकड़कर रैहन के छत्तर गांव में भेजा गया.