हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने पकड़े 12 कश्मीरी मजदूर, लॉकडाउन बढ़ने के कारण पैदल जा रहे थे घर

कश्मीरी मजदूरों में 20 लोग शामिल थे, जो अपने घर जाने की गुहार लगा रहे थे. कश्मीरी मजदूरों ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण उन्होंने पैदल ही अपने घर को जाने का मन बनाया है.

Kashmiris on Attahda bridge
अटाहडा पुल पर 12 कश्मीरी बरामद

By

Published : Apr 16, 2020, 11:05 AM IST

कांगड़ा: कोरोना वायरस के चलते प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, कोरोना को प्रकोप को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इसी के चलते बहुत से लोग अपने घर नहीं पहुंच सके हैं. वे कहीं दूसरे स्थानों पर फंसे हुए हैं.

इंदौरा उपमंडल के अंतर्गत अटाहडा ग्राम पंचायत के पुल के पास भी बुधवार को कश्मीरी मजदूरों के लगभग 12 लोग पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान पकड़े गए. जब इन लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वह अपने घर जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं.

कश्मीरी मजदूरों ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण उन्होंने पैदल ही अपने घर को जाने का मन बनाया है. सभी एक जुट होकर पैदल ही अपने घरों को जाने के लिए निकले थे. गंगथ पुलिस की ओर से उन्हें पकड़कर रैहन के छत्तर गांव में भेजा गया.

बता दें कि कश्मीरी मजदूरों में 20 लोग शामिल थे, जो अपने घर जाने की गुहार लगा रहे थे. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए चौकी प्रभारी गंगथ पवन गुप्ता ने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से उन्हें ये सूचना मिली थी. नाके पर तैनात पुलिसकर्मी उन लोगों की शिनाख्त कर और किस ठेकेदार के ये मजदूर हैं उससे संपर्क कर रहे हैं.

मजदूरों के ठेकेदार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि इनको किसी भी प्रकार की कोई खाने की कमी नहीं है. उनके बार-बार मना करने के बावजूद भी यह लोग अपनी मनमर्जी से रात को निकल पड़े थे. पुलिस ने सभी मजदूरों को ठेकेदार के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल पर पूरी दुनिया की निगाहें, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की एक दिन में बनती हैं 2 लाख से 1 करोड़ टेबलेट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details