हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पवन काजल ने भरी हुंकार, 'इस बार कांगड़ा की जनता नहीं सुनेगी शांता कुमार की पुकार'

पवन काजल ने कहा कि उनका जीवन ट्रैक्टर चलाने से शुरू हुआ तथा उनको पता है कि आम आदमी की क्या जरूरत है. काजल ने कहा कि विधानसभा कांगड़ा में उनको मिस्ड कॉल वाले विधायक के रूप में जाना जाता है.

By

Published : Apr 10, 2019, 6:06 PM IST

पवन काजल कांग्रेस प्रत्याशी

कांगड़ाः नूरपुर में वृज राज स्वामी मंदिर में माथा टेकने के बाद कांगड़ा-चंबा लोकसभा प्रत्याशी पवन काजल ने कहा कि इस बार का चुनाव आम आदमी और हाई प्रोफाइल मंत्री के बीच है. उन्होंने कहा कि जनता को तय करना है कि उनको जमीन से जुड़ा व्यक्ति अपना प्रतिनिधि चाहिए या फिर बड़े-बड़े होटलों वाले नेता.

पवन काजल कांग्रेस प्रत्याशी

पवन काजल ने कहा कि उनका जीवन ट्रैक्टर चलाने से शुरू हुआ तथा उनको पता है कि आम आदमी की क्या जरूरत है. काजल ने कहा कि विधानसभा कांगड़ा में उनको मिस्ड कॉल वाले विधायक के रूप में जाना जाता है, तथा यदि वह लोकसभा चुनाव जीतते है तो मिस्ड कॉल वाला सांसद बन कर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि सांसद और जनता के बीच न कोई पीए होगा न कोई ओएसडी. जनता की मिस्ड कॉल से ही उनको संपर्क कर जनता के बीच जाकर समस्याएं हल करेंगे.

पवन काजल ने भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता जानती है कि किस नेता को ज्यादा गुस्सा आता है, किस नेता के जनमंच कार्यक्रम झंडमंच में तबदील हो जाते हैं. पवन काजल ने कहा कि नेता जब अपने आपको भगवान समझ ले तो जनता उनको सबक सिखाती है. पवन काजल ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश में चाहे सरकार भाजपा की है, लेकिन आम आदमी भाजपा के जुमले बाजी से दुखी हैं. पिछले 5 साल में भाजपा ने लोगों को जो सपने दिखाए थे वो सब जुमले साबित हुए. अब जनता केंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ कर अपना जबाब देने को तैयार है.

पवन काजल कांग्रेस प्रत्याशी

किशन कपूर को लेकर बोले-गुरु के बाद अब चेला, लेकिन अब नहीं चलेगा

पवन काजल ने कहा कि कांगड़ा-चंबा से शांता कुमार लोकसभा में भी सांसद रहे तथा राज्यसभा में भी. वह जनता से पूछना चाहते है कि सांसद पिछले 5 सालों में कितनी बार विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच आए. कांगड़ा-चंबा में रोजगार तथा विकास के लिए क्या किया? पवन काजल ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब शांता कुमार ने अपने चेले किशन कपूर को लोकसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है तथा जनता के बीच पहुंच कर प्रचार कर रहे हैं, लेकिन इस बार जनता हकीकत जान चुकी है. उन्होंने कहा कि गुरु के बाद अब चेला जनता को नहीं चाहिए. इसके बाद पवन काजल ने नूरपुर विस क्षेत्र की बरंडा, परगना, राजा का बाग, कमनाला, जाच्छ, सदवा तथा जोंटा पंचायतों में सभाओं को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details