धर्मशाला: जिला कांगड़ा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में पटवारी परीक्षा 17 नवंबर 2019 को सुबह 11 बजे से लेकर साढ़े 12 तक आयोजित की जाएगी. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जिला के सभी एसडीएम के द्वारा पटवारी परीक्षा की तैयारियों की रूपरेखा तैयार करने हेतु जानकरी दी.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में कुल 254 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें कुल 71 हजार 75 छात्र परीक्षा में भाग लेंगे. जिला के सभी परीक्षार्थियों को रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं. वहीं, रोल नंबर 14 नवंबर तक न मिलने पर पर परीक्षार्थी जिलाधीश कांगड़ा की वेबसाइट एचपी कांगडा.एनआईसी.इन में अपना रोल नंबर सर्च कर सकता है.