हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC कांगड़ा ने कोविड-19 टीकाकरण से वंचित लोगों की सूची तैयार करने के दिए आदेश

उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आगामी निर्धारित कोविड टीकाकरण कैंप के दिन सभी छूटे हुए व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे. सभी पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक अपने नजदीकी केन्द्र पर निर्धारित कोविड टीकाकरण कैंप के दिन व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सहयोग देंगे तथा सभी व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे.

कांगड़ा डीसी
कांगड़ा डीसी

By

Published : Oct 29, 2021, 4:44 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में सभी नागरिक जो कि कोविड-19 टीकाकरण के योग्य हैं, जिन्हें एक डोज लगी है और दूसरी डोज के लिए 84 दिन की समय अवधि पूरी हो चुकी है, ऐसे लोगों को पंचायत स्तर पर चिन्हित किया जाएगा. उनका कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा. कांगड़ा उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनमानस के कल्याण के लिए आदेश पारित किए हैं.

उपायुक्त ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा, टीकाकरण केन्द्र, पंचायत एवं विकास खंड वार कोविड-19 टीकाकृत व्यक्तियों की सूची को बनाना सुनिश्चित करेंगे. डॉ.निपुण जिंदल ने बताया कि जिला परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा सूची को सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ साझा करेंगे. जो अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सभी संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह सूची उपलब्ध करवाएंगे. जो सभी व्यक्तियों को कॉल करना सुनिश्चित करेंगे तथा उनसे पूछेंगे कि क्या उन्हें कोविड-19 की दोनों डोज लग चुकी है या नहीं. इस जानकारी को प्रारूप के माध्यम से जिला परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सा अधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ नियमित रूप से साझा करेंगे.

डीसी ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने नजदीकी कोविड टीकाकरण केन्द्र में निर्धारित टीकाकरण कैंप के दिन व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे. ऐसे सभी व्यक्तियों को सूचीबद्ध करेंगे, जो कोविड-19 के टीके की प्रथम खुराक लगने के बाद दूसरी खुराक के लिए निर्धारित 84 दिन की समय अवधि पूरी होने के उपरांत भी निर्धारित तारीख पर टीकाकरण के लिए उपस्थित नहीं हुए.

उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आगामी निर्धारित कोविड टीकाकरण कैंप के दिन सभी छूटे हुए व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे. सभी पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक अपने नजदीकी केन्द्र पर निर्धारित कोविड टीकाकरण कैंप के दिन व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सहयोग देंगे तथा सभी व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे.

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिला कांगड़ा में कार्यरत सभी विकास खंड अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत समस्त पंचायत सचिवों के माध्यम से सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्धारित पंचायत परिवार रजिस्टर/प्रारूप की नकल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे. जिला कांगड़ा में कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ता निर्धारित पंचायत रजिस्टर/प्रारूप के आधार पर सभी घरों का कोविड टीकाकरण से संबंधित सर्वे करेंगे तथा प्रारूप में वांछित जानकारी दर्ज करवाएंगे. पंचायत सचिव को सर्वेक्षण समाप्ति के बाद उपलब्ध करवाएंगे.

जिला कांगड़ा में कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ता नियमित रूप से जानकारी एकत्रित करके प्रतिदिन पंचायत सचिव/सहायक के माध्यम से खंड विकास अधिकारी से साझा की जाएगी. जिसे खंड विकास अधिकारी प्रारूप में संकलित करके जिला चिकित्सा अधिकाकरी तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कांगड़ा को उपलब्ध करवाएंगे. उन्होंने बताया कि यह कार्य सर्वेक्षण पूरा होने तक नियमित रूप से जारी रहेगा. सभी पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक सर्वे में आशा कार्यकताओं का पूर्ण सहयोग तथा सहायता करेंगे.

ये भी पढ़ें:जुब्बल-कोटखाई में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस, लेकिन इस बार बदला-बदला है माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details