हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में विकास कार्यों में कोताही, 28 ग्राम पंचायत प्रधानों को नोटिस

प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में विकास कामों में लापरवाही बरतने पर 28 ग्राम पंचायत प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. प्रधानों से 15 दिन में जवाब मांगा गया है. (Notice to 28 Pradhan in Kangra)

Notice to 28 Pradhans in Kangra
Notice to 28 Pradhans in Kangra

By

Published : Dec 22, 2022, 9:39 AM IST

धर्मशाला:कांगड़ा जिले में 28 ग्राम पंचायत प्रधानों को विकास कार्यों में कोताही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कि या गया है. जानकारी के मुताबिक 8 विकास खंडों की 28 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उपायुक्त ने इन पंचायतों के 15वें वित्त आयोग में साल 2021-22 और 2022-23 तक विकास कार्यों के लिए स्वीकृत धनराशि को व्यय न करने पर यह कार्रवाई की है.

15 दिन में देना होगा जवाब: प्रधानों को 15 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. तय अवधि में उत्तर न देने वालों पर हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 के तहत नियमानुसार आगामी कार्रवाई की बात कही गई है. उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि खंड विकास अधिकारियों के साथ धर्मशाला में समीक्षा बैठक में यह पुष्टि हुई कि जिले की 28 ग्राम पंचायतों में 15वें वित्त आयोग में साल 2021-22 और 2022-23 तक विकास कार्यों के लिए स्वीकृत धनराशि को व्यय नहीं किया गया. (Negligence in development works in Kangra)

ऑनलाइन रिपोर्ट भी शून्य: इसकी ऑनलाइन रिपोर्ट भी शून्य दर्शाई गई है. इससे प्रतीत होता है कि इन ग्राम पंचायतों ने विकासात्मक कार्यों के निष्पादन में कोताही बरती है. उन्होंने कहा कि सरकारी धन का जन विकास के कामों में सदुपयोग न करने की प्रवृति ठीक नहीं है. इस प्रकार की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में अपने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय को जवाब प्रस्ततु करने के लिए कहा गया है. (Deputy Commissioner Kangra Dr Nipun Jindal)

इन पंचायत प्रधानों को मिला नोटिस:विकासात्मक कार्यों में कोताही पर विकास खंड बैजनाथ की ग्राम पंचायत बड़ा भंगाल, भटू पंजाला, फटाहर, कोठी कोहड़, लवाई, ननहार, नरघोह, सेल और सपेड़ू, विकास खंड नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत बलधर, कबाड़ी, रौंखर और सेराथाना, विकास खण्ड नगरोटा सूरियां की ग्राम पंचायत भाली, गुलेर, लुदरेट, मर्यणा, राजोल और बनतुगंली, विकास खण्ड नूरपुर की ग्राम पंचायत हाथीधार, खन्नी बदूही और सुखार, विकास खण्ड पंचरुखी की ग्राम पंचायत भरवाना तथा सलेरा, विकास खण्ड प्रागपुर की ग्राम पंचायत चनौर, विकास खण्ड रैत की ग्राम पंचायत पलोथा तथा रावा और विकास खण्ड सुलह स्थित भेडू महादेव की ग्राम पंचायत बछवाई के प्रधान को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. (Review meeting in Dharamshala)

ABOUT THE AUTHOR

...view details