धर्मशाला: पशुओं के लिए कार्य करने वाली क्रांति एनजीओ ने नगर निगम के चुनाव में पशुओं के लिए आवाज उठाने की बात कही है. क्रांति एनजीओ के संस्थापक धीरज महाजन ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम चुनाव में जो प्रत्याशी बेसहारा पशुओं के लिए कार्य करने की बात घोषणा पत्र में नहीं कहेगा, उन प्रत्याशियों का बहिष्कार किया जाएगा.
धर्मशाला स्मार्ट सिटी उस दिन बनेगी, जिस दिन सड़कों पर एक भी बेसहारा पशु नहीं दिखेंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान जो उम्मीदवार अपने घोषणा पत्र में बेसहारा पशुओं की बात नहीं करेगा, उसे वे अपने वार्ड में चुनाव प्रचार नहीं करने देंगे.
ये भी पढ़ें:SP मंडी ने बढ़ाया प्रदेश का मान