हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कार्फबॉल की विजेता टीम ज्वालाजी में सम्मानित, 23 राज्यों में रही सर्वश्रेष्ठ

प्रदेश के युवा खिलाड़ियों ने 31वीं सीनियर राष्ट्रीय कार्फबॉल प्रतियोगिता में जीत हासिल की है. प्रदेश कार्फबॉल संघ कांगड़ा ने इस जीत के उपलक्ष्य में ज्वालाजी मंदिर परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त कांगड़ा ने की.

सम्मान समारोह का आयोजन

By

Published : Aug 21, 2019, 10:57 AM IST

कांगड़ा: 31वीं सीनियर राष्ट्रीय कार्फबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों के लिए प्रदेश कार्फबॉल संघ कांगड़ा ने मंगलवार को ज्वालाजी में सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त कांगड़ा एवं कार्फबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष राकेश प्रजापति ने की.

हिमाचल प्रदेश कार्फबॉल संघ के महासचिव बीआर सुमन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और हिमाचल प्रदेश में कार्फबॉल के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भोपाल में आयोजित 31वीं सीनियर राष्ट्रीय कार्फबॉल प्रतियोगिता में 23 राज्यों की टीमों में हिमाचल प्रदेश की टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है.

वीडियो.

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि 31वीं सीनियर राष्ट्रिय कार्फबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही है. खिलाड़ियों के अच्छे खेल प्रदर्शन एवं कड़ी मेहनत की बदौलत ही हिमाचल प्रदेश की टीम विजेता बन पाई है. उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी आगे भी अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो संघ की तरफ से खिलाड़ियों की सुविधा में कोई कमी नहीं रखी जाएगी.

उपायुक्त ने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि पढ़ाई और खेलकूद के अलावा भविष्य के चयन के बारे में भी उन्हें सोचना चाहिए. इस दौरान उपायुक्त ने खिलाड़ियों को 25 हजार रुपये की इनाम राशि के साथ एसोसिशन को ज्वालामुखी मंदिर की तरफ से 51 हजार रुपये का चेक भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details