कांगड़ा: धर्मशाला-बैजनाथ में 27 मई से महिला कैडेट्स के शुरू हो रहे एनसीसी के दो चरणों में राष्ट्रीय कैंप आयोजित होगा. इसमें देश के करीब एक दर्जन राज्यों की डेढ़ हजार सीनियर और जूनियर एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगी.
कैंप के लिए पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय में कैडेट्स का बेस कैंप होगा जबकि यहां से वह महाकाल, टशी जोंग मोनेस्ट्री और बीड बिलिंग का पैदल सफर तय करेगी. वहीं, कैंप में 8-8 दिन के चार ट्रैक होंगे. कैंप में नाओ योर आर्मी विषय पर प्रदर्शनी होगी. वहीं, हिमाचली संस्कृति से भी रूबरू करवाया जाएगा.
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीकेएस चौहान कैंप में पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, यूपी, और छत्तीसगढ़ से कुल 1000 लड़कियां भाग लेंगी. इनके साथ एनसीसी महिला ऑफिसर भी होंगी. ये पूरा कैंप युवतियों और महिलाओं के लिए है.
एनसीसी 5 एचपी आई कंपनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीकेएस चौहान ने कहा कि 12 प्रदेशों के बच्चे इस कैंप में भाग लेंगे. कैंप का मकसद बच्चों का सर्वाधिक विकास है. पहला कैंप 27 मई से 5 जून तक और दूसरा 8 जून से 7 जून तक चलेगा.
ये भी पढ़ें - अगर फील्ड में उतरता तो नतीजे और अच्छे होते... ETV BHARAT से खास बातचीत में बोले अनिल शर्मा